रायपुर , नक्सली मुठभेड़ में वीरता दिखाने वाले 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया गया है।
छत्तीसगढ़ के घुर नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले के 38 पुलिस जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन देने का आदेश जारी किया है।
पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने आज दंतेवाड़ा जिले में विभिन्न पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में अदम्य साहस एवं वीरता का परिचय देने पर
उक्त कर्मियों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन का आदेश जारी किया।
पुलिस महानिदेशक ने कल ही सुकमा जिले के 61 जवानों को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन दिया था।
उल्लेखनीय है कि नक्सल प्रभावित जिलों में पुलिसकर्मी विपरीत परिस्थितियों में भी साहस के साथ नक्सलियों से मुकाबला कर रहे हैं।
नक्सल प्रभावित अन्य जिलों के पुलिस कर्मियों के लिए शीघ्र ही इसी प्रकार पदोन्नति आदेश जारी किए जाएंगे।
Back to top button