Breaking News

अमेरिका मे भी करोना का प्रकोप बढ़ा, अब तक 200 लोगों की मौत

वाशिंगटन, अमेरिका में जानलेवा कोरोना वायरस (काेविड 19) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है और इस वायरस की चपेट में आने अब तक 200 लोगों की मौत हो गयी है जबकि दो अमेरिकी सांसदों सहित 13,680 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के अनुसार शुक्रवार 0030 बजे तक करीब 13,680 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और करीब 200 लोगों की अब तक मौत हो गयी है। इससे पहले गुरुवार को हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने बताया था कि कोरोना वायरस से 154 लोगों की मौत हो गयी है जिसमें लगभग 78 लोगों की मौत वाशिंगटन में हुयी है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस विश्व के 150 से अधिक देशों में फ़ैल चुका है और इस वायरस की चपेट में आने अबतक 9000 से अधिक लोगों की मौत हो गयी है और 220,000 लोग संक्रमित हुए है जबकि 85000 लोग इस वायरस के संक्रमण से बाहर आ गए है।