वैश्विक महामारी कोरोना का प्रकोप जारी, ये हैं सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की स्थिति ?
April 19, 2020
जेनेवा, वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और अब तक विश्व के अधिकतर देशों में इस महामारी से एक लाख 61 हजार से अधिक लोगों की मौत हो गयी है तथा 23.44 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।
जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किये गये आंकड़ों के मुताबिक दुनिया भर में कोरोना वायरस से कुल 2344578 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 161413 हो गयी है। विश्वभर में अब तक 591579 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार शाम जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 16116 लोग इससे संक्रमित हुए हैं तथा 519 लोगों की मौत हो गयी है। अब तक 2302 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
सीएसएसई की ओर से जारी किए गये आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना वायरस से दुनिया में सर्वाधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा वहां सबसे अधिक मौतें भी हुई हैं। विश्व की महाशक्ति माने-जाने वाले अमेरिका में यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है। यहां पर अब तक 735287 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 39090 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका में इस बीमारी से अब तक 64840 लोग ठीक भी हुए हैं।
अमेरिका के बाद सबसे गंभीर रूप से प्रभावित यूरोपीय देश इटली में इस महामारी के कारण अब तक 23,227 लोगों की मौत हुई है और अब तक 175925 लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इस वैश्विक महामारी के केंद्र चीन में अब तक 82735 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और 4632 लोगों की मृत्यु हुई है। इस वायरस को लेकर तैयार की गयी एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हुई मौत के 80 प्रतिशत मामले 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के थे।
स्पेन इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित होने वाले देशों की सूची में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। यहां अब तक 195944 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 20453 लोगों की इसके कारण मृत्यु हो चुकी है। इस बीच, कोरोना वायरस से संक्रमण और मौत के मामले में यूरोपीय देश फ्रांस और जर्मनी में भी हालात काफी खराब बने हुए हैं। फ्रांस में अब तक 147113 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 19323 लाेगों की मौत हो चुकी है। जर्मनी में कोरोना वायरस से 141397 लोग संक्रमित हुए हैं और 4352 लोगों की मौत हुई है।
इसके अलावा ब्रिटेन में हालात लगातार खराब होते जा रहे हैं, जहां 120067 लोग इससे संक्रमित हुए हैं और अब तक 16060 लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित खाड़ी देश ईरान में 82211 लोग इससे संक्रमित हुए हैं जबकि 5118 लोगों की इसके कारण मौत हुई है।
बेल्जियम में 5683, नीदरलैंड में 3684, ब्राजील में 2347, तुर्की में 1890, स्वीडन में 1540, कनाडा में 1467, स्विट्जरलैंड में 1135, पुर्तगाल में 714, मैक्सिको में 650, इंडोनेशिया में 582, आयरलैंड में 571, ऑस्ट्रिया में 452, इक्वाडोर में 421, रोमानिया में 417, फिलीपींस में 409,अल्जीरिया में 367, डेनमार्क में 355, पोलैंड में 350 तथा दक्षिण कोरिया में 234 लोगों की मौत हो गयी है।