यूपी में निवर्तमान ग्राम प्रधान की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या

लखनऊ,  उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के सरायख्खाजा क्षेत्र में मंगलवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने मखमेलपुर गांव के प्रधान राजकुमार यादव की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गये ‌।
पुलिस सूत्रों के अनुसार निवर्तमान ग्राम प्रधान 50 वर्षीय राजकुमार यादव आज अपराह्न करीब तीन बजे अपनी बाइक पर सवार होकर जौनपुर जा रहे थे । रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने ओवर टेक कर श्री यादव को रोक लिया और उन्हें पांच गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर मौत हो गयी । हत्या का कारण रंजिश बताया गया है।
घटना की सूचना पर तीन थानों की पुलिस व पुलिस उपाधीक्षक मौके पर पहुंचे। पूलिस श्री यादव को जिला अस्पताल ले गई ,जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । ‌घटना के विरोध में कोईरीडीहा बाजार में ग्रामीणों ने चक्का जाम कर हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस हत्यारों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Related Articles

Back to top button