नई दिल्ली, भारतीय पुलिस सेवा में में चुने जाने के बाद सेवा देने के लिए जरूरी इम्तिहान देने पहुंचे लेकिन जब इस परीक्षा का रिजल्ट आया तो हर कोई हैरान रह गये.
हैदराबाद में इंडियन पुलिस सर्विस में 122 में से 119 अफसर इस परीक्षा में फेल हो गए. जबकि बीते वर्ष फेल होने वालों की संख्या महज दो थी. बता दें कि सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी से ग्रेजुएशन के दौरान इन अफसरों के लिए इस परीक्षा को पास करना जरूरी होता है. इसके लिए अफसरों को तीन मौके दिए जाते हैं.
अफसरों के फेल होने के बाद भी उन्हें स्नातक घोषित कर दिया गया है और विभिन्न काडरों में काम करने के लिए नियुक्त किया गया है. दिए गए तीन प्रयासों में सभी विषयों को पास करना जरूरी है. यदि ये अफसर इन सभी विषयों को पास नहीं कर पाएंगे तो इन्हें सेवा से बाहर कर दिया जाएगा.