Breaking News

लाॅकडाउन के कारण फंसे 1500 से अधिक मजदूर की हुयी यूपी वापसी

लखनऊ, कोरोना संक्रमण के लिए देशव्यापी लाॅकडाउन के कारण हरियाणा में फंसे 1500 से अधिक मजदूर आज यहां पहुंचे और मथुरा जिला प्रशासन ने राज्य परिवहन की बसों से मजदूरों को उनके गंतव्य तक भेज दिया।

जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि इन श्रमिकों को हरियाणा रोडवेज की बसों से मथुरा की सीमा तक लाया गया था। उसके बाद प्रशासन की ओर से मजदूरों को खाने के पैकेट देने के बाद परिवाहन निगम की बसों से उनके गंतव्य जिलों को भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि करनाल से फतेहपुर जा रहे एक श्रमिक को एतिहातन अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा उसके दो साथियों को क्वारन्टाइन में रखा गया है। उसके संबंध में टेस्ट रिपोर्ट हरियाणा से मंगाई गई है।

श्री मिश्रा ने बताया कि आगरा से जो दस लोग करोना पाजिटिव होने के कारण वृन्दावन के अस्पताल में रखे गए थे ,उनमें से आठ ठीक हो गए हैं तथा उन्हें भी उनके घरों में होम क्वारन्टाइन के लिए भेज दिया गया है। इसके अलावा कोरोना पाजिटिव पाए जाने पर जिस व्यक्ति को आगरा भेजा गया था वह स्वस्थ होकर अपने घर चला गया है तथा एक मरीज यहां के एक निजी अस्पताल में भी ठीक हो गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि पुराने शहर के तीन किलोमीटर क्षेत्र में रविवार से पूर्ण रूप से लाॅकडाउन का अनुपालन कराया जा रहा है तथा लोगों के दरवाजे पर आवश्यक सामान, दवाइयां भेजने की व्यवस्था की गई है तथा अन्य आवश्यक सामान भी दरवाजे दरवाजे पर बेंचने की व्यवस्था की गई है।