नवोदय विद्यालयों के करीब 3000 से अधिक छात्रों को घर पहुंचाया गया

नयी दिल्ली,  सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी को देखते हुए नवोदय विद्यालय के छात्रों को उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था की है। अब तक देशभर के विभिन्न इलाकों के 173 नवोदय विद्यालयों के करीब 3000 से अधिक छात्रों को उनके घर पहुंचाया गया है।

मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने आज यहां ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। नवोदय विद्यालय समिति के प्रमुख ने डॉ निशंक से मिलकर उन्हें इस बात से अवगत कराया कि नवोदय विद्यालय के छात्रावास में फंसे 3000 से अधिक छात्रों को उनके घर सकुशल पहुंचा दिया गया है।

गौरतलब है कि देश के विभिन्न आवासीय स्कूलों और कॉलेज की हॉस्टल में अनेक छात्र फंसे हैं और उन्हें धीरे-धीरे उनके घर पहुंचाया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button