बेंगलुरु , असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) ने कर्नाटक में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव में नहीं उतरने का ऐलान किया है.
पार्टी प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कर्नाटक विधानसभा चुनावों में जनता दल सेक्युलर का समर्थन करेंगे. ओवैसी ने आज ही जेडीएस को समर्थन करने का एेलान किया है. कल ही ओवैसी की ओर से खबर मिली थी कि उनकी पार्टी चुनाव मैदान में नहीं उतरेगी.वहीं इससे पहले पार्टी ने कर्नाटक चुनाव में भाग लेने की बात कही थी.