भारत की इस स्टार खिलाड़ी को, मुख्यमंत्री देंगे पांच एकड़ जमीन
September 13, 2019
अमरावती, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू को विशाखापत्तनम में बैडमिंटन अकादमी खोलने के लिए पांच एकड़ जमीन देने का भरोसा दिया है।
सिंधू ने राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन और मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी से मुलाकात की।
सिंधू ने संवाददाताओं से कहा कि मुख्यमंत्री ने विशाखापत्तनम में विशेषकर लड़कियों के लिए बैडमिंटन अकादमी खोलने के लिए उन्हें पांच एकड़ जमीन देने का आश्वासन दिया है।
पद्म भूषण के लिए उनके नाम की सिफारिश किये जाने को लेकर सिंधू ने कहा,“ मुझे इस बारे में सूचना मिली है कि मेरे नाम की सिफारिश पद्म भूषण पुरस्कार के लिये की गयी है लेकिन मुझे आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की गयी है।”