Breaking News

पीएसी के फॉलोवर की संदिग्धावस्था में मौत, कोरोना सैंपल जांच को भेजा

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में पीएसी के एक फॉलोवर की संदिग्धावस्था में मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने मृतक का कोरोना सैंपल लेकर जांच को भेजा है रिपोर्ट आने के बाद मृतक का पोस्टमार्टम किया जाएगा।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बलिया जिले के महुआतर गांव निवासी श्री निवास (45) 26वीं बटालियन पीएसी गोरखपुर में तैनात था। मौजूदा समय में बाराबंकी में सपोर्ट का प्रशिक्षण चल रहा है।

इसलिए गोरखपुर 26वीं वाहिनी के फालोवर की ड्यूटी बाराबंकी में चल रही थी। आज सुबह वह बिस्तर पर अचेत मिला। साथी कर्मचारी कमाण्डेंट को सूचना देने के साथ उसे जिला अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

कमाण्डेंट राजेश कृष्ण ने बताया कि डाक्टरों ने पूछताछ में प्रारम्भिक कारण हार्ट अटैक का होना बताया है। उन्होंने कहा कि सतर्कता बरतते हुए फालोवर का कोरोना सैम्पल लेने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फालोवर का सैम्पल लिया है।

सैम्पल रिपोर्ट आने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। कोतवाली पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।