इन सरकारी कर्मचारियों को अब मिलेगी पहले से ज्यादा पेंशन….
August 20, 2019
नई दिल्ली,इन सरकारी कर्मचारियों को अब पहले से ज्यादा पेंशन मिलेगी. शीर्ष अदालत ने 30 जून को रिटायर होने वाले कर्मचारियों को एक जुलाई से मिलने वाले इंक्रीमेंट का हकदार माना है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि 30 जून को जो कर्मचारी रिटायर हो चुके हैं उन्हें एक जुलाई का इंक्रीमेंट ‘नोशनल इंक्रीमेंट’ के तौर पर दिया जाना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश से 30 जून को रिटायर हो चुके लाखों कर्मचारियों का फायदा होगा.
ऑल इंडिया ऑडिट एंड अकाउंट्स एसोसिएशन के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल हरीशंकर तिवारी ने बताया कि 7वें वेतन आयोग में व्यवस्था दी गई थी कि जिन कर्मचारियों ने एक साल की नौकरी पूरी कर ली है, वे 1 जुलाई को इंक्रीमेंट के हकदार हैं. छठे वेतन आयोग से ही यह व्यवस्था लागू है. लेकिन सरकार पेंशनरों को इसका फायदा नहीं दे रही थी. हरिशंकर तिवारी ने बताया कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में रिव्यू याचिका दाखिल की थी, जिसे खारिज कर दिया गया है.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी में कहा गया है कि अब यह नेशनल फोरम की जिम्मेदारी है कि वह सरकार से इसे सभी केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू करने को कहे ताकि भविष्य में रिटायर होने वाले कर्मचारियों को इसका लाभ मिले. इसके लिए अब कोर्ट का समय खराब करने की जरूरत नहीं है. आपको बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या 52 लाख के करीब है. वहीं 48 लाख पेंशनर हैं.