पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमतों से ज्यादा हुई, दूध की कीमत
September 11, 2019
कराची, भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में दूध की कीमतें आसमान में पहुंच गईं हैं.
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, मुहर्रम के मौके पर कराची और सिंध में दूध के भाव 140 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं.
खास बात यह है कि पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतें दूध से कम हैं.
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत 113 रुपये प्रति लीटर है, जबकि डीजल 91 रुपये प्रति लीटर के भाव से बिक रहा है.
सिंध राज्य के कई इलाकों में दूध 140 रुपये लीटर की दर से बिक रहा है.
एक दुकानदार ने कहा, “मांग में तेजी के चलते कराची शहर में दूध का भाव 120 रुपये से 140 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है.”
मुहर्रम के दौरान, शहर के कई इलाकों में सबील यानी छोटी दुकानें लगाई जाती हैं.
इनके जरिए इस पाक महीने में लोगों को दूध, जूस और ठंडा पानी दिया जाता है.
इस वजह से दूध की मांग, खपत और कीमतों में जोरदार इजाफा देखने को मिला है.
#pakistam #petrolpricie #milk 2019-09-11