इस्लामाबाद, सरकारी विमान सेवा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का एक नया कारनामा सामने आया है जिसमें उसकी 46 उड़ानें ऐसी थीं जिसमें एक भी यात्री ने सफर नहीं किया।
जियो न्यूज ने एक आडिट रिपोर्ट का उल्लेख करते हुए यह खुलासा किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि राष्ट्रीय विमान सेवा को राजधानी इस्लामाबाद से 46 खाली उड़ाने भरने की वजह से बड़ी चपत लगी है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 2016 से 2017 के बीच पीआईए ने इन 46 उड़ानों का संचालन किया जिसमें एक भी यात्री सवार नहीं था।