चार शतकों के विश्व रिकॉर्ड से पाकिस्तान जीत की दहलीज पर
December 23, 2019
कराची, शान मसूद 135,आबिद अली ;174, कप्तान अजहर अली ;118 और बाबर आजम ;नाबाद 100 के बेहतरीन शतकों की बदौलत पाकिस्तान दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को श्रीलंका के खिलाफ जीत की दहलीज पर पहुंच गया है। टेस्ट इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी टीम के शीर्ष चार बल्लेबाजों ने शतक बनाये हैं। इससे पहले यह उपलब्धि सिर्फ भारत को हासिल थी।
पाकिस्तान ने दो विकेट पर 395 रन से आगे खेलते हुए अपनी दूसरी पारी तीन विकेट पर 555 रन का विशाल स्कोर बनाकर घोषित कर दी। श्रीलंका को पहली पारी में 80 रन की बढ़त हासिल थी और उसे जीत के लिए 476 रन का लक्ष्य मिला जिसका पीछा करते हुए उसने स्टंप्स तक अपने सात विकेट 212 रन पर खो दिए हैं।
श्रीलंका को अभी जीत के लिए 264 रन बनाने हैं जबकि उसके मात्र तीन विकेट बाकी हैं। पाकिस्तान ने पहली पारी में कल 191 रन बनाये थे जबकि श्रीलंका ने 271 रन बनाकर पहली पारी में 80 रन की बढ़त हासिल की थी। मसूद ने 198 गेंदों पर सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 135 रन एअली ने 281 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्का उड़ाकर 174 रनए कप्तान अजहर अली ने 157 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 118 रन और बाबर आजम ने 131 गेंदों में सात चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 100 रन बनाये।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओपनर ओशादा फर्नान्डों ने एकतरफा संघर्ष करते हुए 175 गेंदों में 13 चौकों की मदद से नाबाद 102 रन बनाये हैं जबकि विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 76 गेंदों में 11 चौकों के सहारे 65 रन बनाये। दोनों ने छठे विकेट के लिए 106 रन की साझेदारी की। पाकिस्तान की तरफ से नसीम शाह ने 31 रन पर तीन विकेट लिए।