पाकिस्तान ‘पीएमओ’ के यूट्यूब चैनल का नाम बदला

इस्लामाबाद,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ राष्ट्रीय संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ‘पीएमओ’ के यूट्यूब चैनल का नाम बदलकर ‘इमरान खान’ कर दिया गया है। जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

विपक्षी दलों ने गत आठ मार्च को राष्ट्रीय संसद में श्री खान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।

रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान सरकार की डिजिटल मीडिया विंग के महाप्रबंधक इमरान ग़ज़ाली ने इस बदलाव के बारे में पूछे जाने पर इतना ही कहा कि विंग केवल प्रधानमंत्री कार्यालय के ट्विटर और फेसबुक खातों का प्रबंधन करता है।

पीएमओ के यूट्यूब चैनल के 1,50,000 से अधिक ग्राहक हैं और इसे श्री खान के प्रधानमंत्री का पद संभालने के एक साल बाद 2019 में बनाया गया था।

Related Articles

Back to top button