इस्लामाबाद, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कोरोना वायरस से उबरने के लिए विकसित देशों तथा अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं से विकासशील देशों को दिये गये ऋण को चुकाने की अवधि बढ़ाने की अपील की है।
श्री इमरान ने शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के 75वें सत्र को संबोधित करते हुए कहा, “विकासशील देशों की वित्तीय स्थित सुधारने के लिए ऋण में राहत देना सबसे बेहतर उपायों में से एक हैं।”
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका देश जी-20 की आधिकारिक ऋण निलंबन पहल और अंतरराष्ट्रीय ऋणदाताओं द्वारा दी जाने वाली आपातकालीन और तत्काल वित्तपोषण की सराहना करता है, लेकिन यह अब भी महामारी का सामना कर रहे विकासशील देशों के लिए पर्याप्त नहीं है।
उन्होंने कहा कि महामारी को नियंत्रित करने के लिए लागू किये गये लॉकडान ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित किया है और इसके कारण गरीब देशों के साथ-साथ सभी देशों में रहने वाले गरीब लोग तबाह हो गये हैं।