पाकिस्तान ने किया संघर्ष विराम उल्लंघन…


श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तानी सेना ने अग्रिम चौकियों पर बिना किसी उकसावे के गोलीबारी कर संघर्ष विराम का उल्लघंन किया है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यह जानकारी दी।उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अभी भी काफी संख्या में आतंकवादी भारतीय सीमा में घुसपैठ के लिए तैयार हैं लेकिन भारतीय सैनिक भी पूरी तरह सतर्क हैं। वहां पर आतंकवादी अभी भी सक्रिय हैं और पहले सर्दियों के मौसम में सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों में काफी कमी आ जाती थी लेकिन पिछले वर्ष की तुलना में इस बार इनमें काफी इजाफा हुआ है।