Breaking News

पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहम्मद इरफान की हुई मौत..?

नई दिल्ली,पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने कार एक्सीडेंट में अपनी मौत को अफवाह बताया। उन्होंने कल शाम ट्वीट कर अपनी सलामती की जानकारी दी।

मोहम्मद इरफान ने कहा कि वो पूरी तरह से ठीक हैं और उनके निधन को लेकर फैलाई गई खबरें आधारहीन और फेक हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इससे उनके परिवार को तकलीफ पहुंची है। 

मोहम्मद इरफान ने ट्विटर पर लिखा, ‘सोशल मीडिया के आउटलेट्स पर कार एक्सीडेंट में मेरी मौत की खबर फैलाई जा रही है, जो आधारहीन और फेक है। इससे मेरे परिवार और फैन्स को काफी दुख पहुंचा है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। इसको लेकर मुझे अनगिनत फोन कॉल्स आ रहे हैं। कोई एक्सीडेंट नहीं हुआ है और हम सभी बिल्कुल सही हैं।’ 38 वर्षीय मोहम्मद इरफान ने इंग्लैंड के खिलाफ 2010 में इंटरनैशनल करियर का आगाज किया था।