इस्लामाबाद ,पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी प्रमुख विपक्षी पार्टियों ने रविवार को सर्वदलीय वर्चुअल बैठक आयोजित की जिसमें विपक्षी नेता आसिफ अली जरदारी और नवाज शरीफ समेत कई प्रमुख नेताओं ने भाग लिया।
पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने कहा,”सर्वदलीय सम्मेलन (एपीसी) आयोजित करने का मुख्य कारण ‘अक्षम’ सरकार के खिलाफ लोगों को एकजुट करना है। सरकार ने एक नए पाकिस्तान के निर्माण का वादा किया था, लेकिन हमारे महान देश के साथ विश्वासघात किया गया है।
श्री शरीफ ने विपक्ष को अपने प्रयासों में एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा,”विपक्ष के लिए यह समय पाकिस्तान में मौजूदा संकटों से निपटने के लिए एक नई और कारगर रणनीति के साथ आगे आने का है।”
श्री शरीफ ने राजनीति में दखल रखने वाली पाकिस्तानी सेना की आलोचना करते हुए कहा “ उनका संघर्ष इमरान खान के खिलाफ नहीं है। आज, हमारा संघर्ष उन लोगों के खिलाफ है जिन्होंने इमरान खान को स्थापित किया और जो चुनाव में हेरफेर करके उनके जैसे एक अयोग्य व्यक्ति को सत्ता में लाए और इस तरह देश को नष्ट कर दिया है।”