Breaking News

यहा पर तीन चरणों में होंगे पंचायत चुनाव,जानिए पूरा कार्यक्रम

रायपुर,छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की आज घोषणा कर दी गई हैं। चुनाव तीन चरणों में 28जनवरी, 31 जनवरी एवं 03 फरवरी को होंगे।

राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह ने सोमवार को चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा की। राज्य में तीन चरणों में मतदान होंगे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत राज्य के 27 जिला पंचायतों के लिए 400 सदस्यों, 146 जनपद पंचायतों के लिए 2973 सदस्यों, 11664 संरपंचों, 160725 पचों के चुनाव के लिए 14468763 ग्रामीण मतदाता वोट डालेंगे।

घोषित चुनावी कार्यक्रम के अनुसार 30 दिसंबर को नामांकन दाखिल किया जाएगा। मतदान तीन चरणों में होगा। पहला चरण 28 जनवरी, दूसरा चरण 31 जनवरी और तीसरा चरण 3 फरवरी को होगा। सामान्य क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से तीन बजे तक और संवेदनशील क्षेत्रों में सुबह 7 से 2 बजे तक मतदान होगा।

पूरे कार्यक्रम के मुताबिक 30 दिसंबर को ही मतदान केंद्रों की सूची और आरक्षण की स्थिति का प्रकाशन होगा। वहीं 6 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नामांकन दाखिल होंगे, जबकि 7 जनवरी को संवीक्षा होगी। 9 जनवरी दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। 9 जनवरी को ही सभी अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे।

इस चुनाव में एक ग्रामीण मतदाता पंच, सरपंच, जनपद या जिला पंचायत सदस्य के लिए अलग-अलग मतदान कर सकेंगे। पूरे चुनावी कार्यक्रम के लिए राज्य में एक लाख 60 हजार कर्मचारियों को ड्यूटी पर तैनात किया गया है।

दूसरे चरण में कुछ जिलों में मतदान नहीं होगा। बाकी दोनों चरणों पहले और तीसरे में सभी 27 जिलों में चुनाव होंगे।