हिमाचल में पंडोह डैम का जलस्तर बढ़ा, अलर्ट जारी

शिमला, हिमाचल प्रदेश में बारिश तथा पहाड़ों पर बर्फ पिघलने के कारण पंडोह डैम का जलस्तर निरंतर बढ़ रहा है जिसे देखते हुये डैम के गेट किसी समय खोले जाने की संभावना है ।

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट कांगडा श्रवण मांटा ने आज यहां बताया कि भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड ने जानकारी दी है कि बढ़ते जल स्तर के कारण जिले में पंडोह डैम के गेट कभी भी खोले जा सकते हैं।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि नदी के किनारे न जाएं और पूरी एहतियात बरतें, ताकि किसी भी प्रकार का कोई हादसा न हो। उन्होंने ब्यास किनारे अस्थायी बस्तियों को खाली करने की हिदायत दी गई हैं। उन्होंने नदी के किनारे से मवेशियों को भी हटाने की हिदायत दी है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों गर्मियों के चलते लोग नदियों में मवेशियों को ले जाते हैं जिससे नुकसान हो सकता है।

Related Articles

Back to top button