Breaking News

कोरोना काल में लोगों की मदद के लिए आगे आए पांड्या बंधु

नयी दिल्ली,  भारतीय ऑलराउंडर खिलाड़ियों हार्दिक पांड्या और भाई क्रुणाल पांड्या ने कोरोना के इस अभूतपूर्व स्वास्थ्य संकट से निपटने और देश की कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद के तौर पर सोमवार को विभिन्न कोविड केयर केंद्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की एक और खेप भेजी है।

क्रुणाल ने सोमवार को ट्विटर पर एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “ सभी कोरोना मरीजों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना के साथ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स की इस नई खेप को कोविड केयर केंद्रों पर भेजा जा रहा है। ”

हार्दिक ने भी एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “ कोरोना के खिलाफ लड़ाई एक साथ काम करने से ही जीती जा सकती है। हम एक मुश्किल लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसे हम एक साथ काम करके जीत सकते हैं। ”

उल्लेखनीय है कि मुंबई इंडियंस के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने इस महीने की शुरुआत में घोषणा की थी कि भाई क्रुणाल सहित उनका पूरा परिवार देश के ग्रामीण हिस्सों में 200 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स भेजेगा, ताकि कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सहायता मिल सके।