फिल्म शर्मा जी नमकीन में ऋषि कपूर के बचे हुये हिस्सों को पूरा करेंगे परेश रावल

मुंबई, बॉलीवुड अभिनेता परेश रावल आने वाली फिल्म शर्मा जी नमकीन में ऋषि कपूर के बचे हुये हिस्सों को पूरा करेंगे।

ऋषि कपूर का वर्ष 2020 में निधन हो गया था। निधन से पहले ऋषि कपूर शर्मा जी नमकीन फ़िल्म की शूटिंग कर रहे थे। फ़िल्म में उनका चंद दिनों का काम बाक़ी था, जिसे पूरा करने के लिए परेश रावल राज़ी हो गये हैं। ऋषि कपूर के बचे हुए हिस्सों को परेश रावल पूरा करेंगे। परेश रावल फ़िल्म में वही किरदार निभाएंगे, जो ऋषि कपूर निभा रहे थे।

फ़िल्म को पूरा करने के लिए वीएफएक्स के साथ विशेष तकनीक की मदद ली जाएगी, ताकि गुणवत्ता पर कोई असर ना पड़े। फ़िल्म के अधिकतरहिस्सों की शूटिंग पिछले साल जनवरी में पूरा हो गयी थी। इस फ़िल्म का सह-निर्माण रितेश सिधवानी और फ़रहान अख़्तर कर रहे हैं, जबकि निर्देशन डेब्यूटेंट हितेश भाटिया का है।शर्मा जी नमकीन इसी साल ऋषि कपूर की बर्थ एनिवर्सरी पर 04 सितम्बर को रिलीज़ होने वाली है।

Related Articles

Back to top button