एक और रेव पार्टी पर पुलिस ने मारा छापा, अधिकारियों के उड़े होश
June 9, 2019
नयी दिल्ली, दिल्ली आबकारी विभाग और पुलिस ने छतरपुर में एक रेव पार्टी पर छापा मारा है। अधिकारियों ने रविवार को इसकी जानकारी दी। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शनिवार रात हुई छापेमारी के बाद पुलिस ने मौके से शराब की बोतलें और कोकीन सहित कई तरह के मादक पदार्थ जब्त किए। जिसे देखकर पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गये।
अधिकारियों ने बताया कि यह पार्टी छतरपुर में एक फैशन डिजाइनिंग कंपनी के हॉल में हो रही थी। उन्होंने बताया कि रेव में नाबालिगों को भी शराब परोसा जा रही थी। इस पार्टी में शामिल लोग गुड़गांव, फरीदाबाद और नोएडा के निवासी हैं। अधिकारियों ने बताया कि पार्टी हॉल से शराब की 300 से ज्यादा और बीयर की करीब 350 बोतलें जब्त की गई हैं। पुलिस को पता चला है कि आयोजक शराब और बीयर के लिये प्रत्येक आगंतुक से 500 रुपये वसूल रहे थे।
पुलिस के अनुसार आयोजकों में से एक पुलकित का दावा है कि उनके पास सीमित मात्रा में बीयर और शराब परोसने के लिये वैध शराब लाइसेंस पी -10 है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, “पुलकित को कैशियर और एसयूवी के ड्राइवर के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसमें शराब की लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन पाया गया था।” पुलिस ने बताया कि पार्टी नोएडा निवासियों गौरव मावी और अली ने आयोजित की थी। दोनों प्रॉपर्टी डीलिंग का काम करते हैं। दोनों छापेमारी के बाद से फरार हैं। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।