पाेस्ट मार्टम में नही होगी पार्थिव शरीर की चीर फाड़, नई तकनीक का होगा प्रयोग

नयी दिल्ली, पाेस्ट मार्टम (शव परीक्षण) के लिए नयी तकनीक खोज ली गयी है जिसमें पार्थिव शरीर की चीर फाड़ करने की आवश्यकता नहीं होगी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन ने सदन में प्रश्नकाल के दौरान एक पूरक प्रश्न के उत्तर में यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन ने मंगलवार को राज्यसभा में कहा कि पाेस्ट मार्टम (शव परीक्षण) के लिए नयी तकनीक खोज ली गयी है जिसमें पार्थिव शरीर की चीर फाड़ करने की आवश्यकता नहीं होगी।

उन्होंने बताया कि नयी दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने मिलकर शव परीक्षण के लिए एक ऐसी तकनीक तैयार की है जिसमें पार्थिव शरीर की चीर फाड़ करने की जरुरत बंद हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button