भुगतान का नाटक चल रहा है और बिचौलियों की झोली भरी जा रही: अखिलेश यादव

लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गेंहू खरीद में अनियमितिता बरतने का आरोप लगाते हुये कहा कि सरकारी क्रय केन्द्रों पर खरीद फरोख्त और भुगतान का नाटक चल रहा है और बिचौलियों की झोली भरी जा रही हैं।

श्री यादव ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा राज में किसान के साथ सर्वाधिक अन्याय हो रहा है। महंगाई और कर्ज से किसान आत्महत्या करने को मजबूर है। गेहूं की फसल लिए किसान क्रय केन्द्रों का पता ढूंढ़ता मारा-मारा फिर रहा है। सरकारी विज्ञापनों में खुले कथित क्रय केन्द्रों में ही खरीद फरोख्त और भुगतान का नकली नाटक चल रहा है। किसान की फसल एमएसपी पर तो नहीं बिक रही, बिचौलियों के झोलों में भरी जा रही है।

उन्होने कहा कि किसान पर आफत की मार यही नहीं रुक रही है। कई जिलों में खेतों में खड़ी फसल आग में जलकर राख हो गई। मैनपुरी,अमेठी,चंदौली,गाजियाबाद,चित्रकूट में 80 बीघा, कानपुर देहात,हरदोई,जौनपुर और कुशीनगर समेत राज्य के अलग अलग जिलों में हजारों बीघा फसल जल कर स्वाहा हो चुकी है। हर दिन हजारों बीघा फसल जल रही है तबाही मची हुई है। भाजपा सरकार ने पीड़ित किसानों की सुध नहीं ली। मुआवजा देना तो दूर मुख्यमंत्री ने खेतों की लगी आग और किसानों के पेट की आग बुझाने को कोई कदम नहीं उठाया। भाजपा सरकार की संवेदनशून्यता की यह पराकाष्ठा है।

Related Articles

Back to top button