आधी रात बाद तबादलों का दौर जारी, योगी सरकार ने 107 पीसीएस के किये तबादले
February 17, 2019
लखनऊ, प्रदेश सरकार ने शनिवार को आधी रात के बाद सौ से ज्यादा पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंहल ने बताया कि ये तबादले चुनाव आयोग के निर्देश पर किए गए हैं। इनमें वे पीसीएस अधिकारी शामिल हैं जिन्हें तीन साल एक स्थान पर हो गए हैं या विधानसभा चुनावों के समय भी वे उस स्थान पर तैनात रहे हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने एक जगह पर तीन साल से अधिक समय तक जमे अफसरों को 20 फरवरी से पहले स्थानांतरित करने के निर्देश दिए थे।
योगी सरकार ने लगातार तीसरे दिन शनिवार आधी रात बाद 107 पीसीएस और वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इनमें उपजिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर आयुक्त स्तर के अधिकारी हैं।
स्थानांतरित किये गये अधिकारियों में –
रजनीश चंद्र अपर निदेशक समाज कल्याण बने,
रवींद्र कुमार एडीएम बुलंदशहर बनाए गए,
ब्रजेश कुमार एडीएम मथुरा बनाए गए,
मनोज कुमार सिंघल एडीएम बुलंदशहर बने,
मदन चंद्र दुबे एडीएम आगरा बने
गोरे लाल को एडीएम अयोध्या बनाया गया,
विजय शंकर दुबे को एडीएम प्रयागराज बनाया,
खेमपाल सिंह को एडीएम एटा बनाया गया,
राकेश कुमार मालपानी को एडीएम सहारनपुर बनाया,
मुकेश चंद्र अपर आयुक्त परिवहन बने,
रमेश चंद्र को एडीएम आगरा बनाया गया,
प्रमोद कुमार श्रीवास्तव संभागीय खाद्य नियंत्रक बरेली,
बृज नाथ यादव अपर श्रमायुक्त कानपुर बने,
बसंत अग्रवाल एडीएम कानपुर नगर बने,
नरेंद्र सिंह को एडीएम शाहजहांपुर बनाया,
महेश चंद्र शर्मा को एडीएम मेरठ बनाया,
केशव कुमार को एडीएम एटा बनाया गया,
महेंद्र प्रसाद सचिव विकास प्राधिकरण मुजफ्फरनगर,
सुरेंद्र प्रसाद सिंह संयुक्त निदेशक युवा कल्याण विभाग,
मंजू लता को एडीएम आगरा बनाया गया,
राकेश कुमार श्रीवास्तव को एडीएम गोरखपुर बनाया,
मुनींद्र नाथ उपाध्याय एडीएम गौतमबुद्ध नगर बने, सं
जय चौहान एडीएम रामपुर बनाए गए,
डॉ कंचन सरन अपर आयुक्त सहारनपुर मण्डल,
महेंद्र कुमार सिंह एडीएम बरेली बनाए गए,
अंजू लता एडीएम न्यायिक लखनऊ बनाई गई,
विंध्यवासिनी राय एडीएम कुशीनगर बनाई गई,
प्रमोद शंकर शुक्ला अपर आयुक्त कानपुर मण्डल,
गिरिजेश कुमार त्यागी विशेष सचिव PWD,
सुभाष चंद्र प्रजापति एडीएम मिर्जापुर बनाए गए,
अमर नाथ राय एडीएम अम्बेडकरनगर बनाए गए,
उमेश कुमार मंगला एडीएम देवरिया बनाए गए,
सीता राम गुप्ता एडीएम सिद्धार्थनगर बनाए गए,
योगेंद्र बहादुर सिंह एडीएम सोनभद्र बनाए गए,
अनिल कुमार मिश्रा एडीएम ललितपुर बनाए गए,
सतीश कुमार दुबे अपर मुख्य कार्यवाहक यमुना एक्सप्रेसवे,