लखनऊ, यूपी के पीसीएस अफसरों के लिये बड़ी खुशखबरी है।यूपी के 34 पीसीएस अफसर जल्दी ही आईएएस संवर्ग में पदोन्नत हो जाएंगे। संघ लोक सेवा आयोग ने अफसरों की पदोन्नति के लिए 22 अक्तूबर को विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक बुलाई है।
उत्तर प्रदेश नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने पीसीएस से आईएएस में पदोन्नति के लिए वर्ष 2017 की रिक्तियों के सापेक्ष 34 पीसीएस अफसरों की पदोन्नति से जुड़ा प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। सरकार ने प्रत्येक रिक्त पद के विरुद्ध तीन अफसरों से जुड़े रिकार्ड आयोग को भेजे।
22 अक्तूबर को विभागीय पदोन्नति समिति की बैठक लोकसेवा आयोग में होगी। इसमें आयोग व केंद्र सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अधिकारियों के अलावा प्रदेश के मुख्य सचिव डा. अनूप चंद्र पांडेय और अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंघल शामिल होंगे।पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को इसी महीने आईएएस काडर में तैनाती मिल सकती है।