लखनऊ, अटेवा पेंशन बचाओ मंच उ0प्र0 के प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार बंधु के आह्वान पर आज पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर शिक्षकों व कर्मचारियों ने काला दिवस मनाया। पूरे प्रदेश में कर्मचारियों व शिक्षकों ने अपने कार्यस्थल पर काली पट्टी बांधकर काला दिवस मनाया।
प्रदेश अध्यक्ष विजय बंधु ने कहा कि इस काले कानून ने कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी को छीन लिया । प्रदेश का 13 लाख कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त हो जाने से अपने को ठगा महसूस कर रहा है। प्रदेश महामंत्री डॉ0नीरजपति त्रिपाठी ने कहा कि पुरानी पेंशन कर्मचारियों की बुढ़ापे की लाठी है इसे छीनकर कर सरकार ने कर्मचारियों का अहित किया है।प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ0राजेश कुमार ने बताया कि आज ही के दिन यह काला कानून बनाकर कर्मचारियों, शिक्षको, अधिकारियों की पुरानी पेंशन को छीन लिया गया । पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त हो जाने से NPS में रिटायर होने वाले कर्मचारी व शिक्षक दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं। वहीं पश्चिम बंगाल राज्य आज भी अपने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन दे रहा है। कोरोना काल मे इन्हीं सरकारी कर्मचारियों, पुलिस के जवानों, डॉक्टरों व पैरामेडिकल स्टाफ ने जान पर खेलकर देशवासियों की सेवा व सुरक्षा की और यही रिटायर होने के बाद दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं यह अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।