नई दिल्ली, इस शहर में कई दिनों से अपने ही घरों में लोग कैद है. रोंगटे खड़ें कर जाने वाली वजह आई है सामने. झांसी के प्रेमनगर ईसाई टोला में इन दिनों भूत की अफवाह से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. लगातार पांचवे दिन भी रात के समय लोग भूतों के इस अनोखे गैंग की दहशत के चलते पूरी रात जागते रहे. बताया जा रहा है कि एक अंजान साया सफेद कपड़ों में डरावनी आवाज निकालकर पूरी रात घूमता रहता है. लंबे बालों वाले इस अंजान साए को जिसने भी एक बार देखा, वह दहशत के चलते ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है.
एक महिला ने बताया कि सफेद कपड़ों में रातभर घूमने वाला इस अंजान शख्स का चेहरा बहुत ही डरावना है. पीछे से महिलाओं और बच्चों का पीछा करते हुए डरावनी आवाज निकालकर दौड़ाता है. हजारों लोग अपने घरों का दरवाजा बंद कर लेते है. अगर घर में किसी को कोई महत्वपूर्ण काम होता है, तब भी लोग घर से बाहर नहीं आते.
वही पर रहने वाले निवासी बताते हैं कि आजतक पहले कभी ऐसा कोई मामला नहीं आया. आज लोग घर के बाहर निकलने से घबराते है. अगर कोई बीमार भी हो जाए तो वह डाॅक्टर के पास इलाज कराने नहीं जाता, क्या पता लंबे बाल वाला अंजान शख्स कही कोई नुकसान न पहुंचा दे. वहीं भूत बनकर लोगों में दहशत भरने वाले गिरोह पर पुलिस के अधिकारी पांचवे दिन भी शिकंजा नहीं कस पाएं है.सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे में वो शख्स कैद हो चुका है. जो देर रात इलाके में दहशत फैला रहा है. लेकिन जिले के एसपी सिटी को इसकी जानकारी नहीं हैं.