सुबह टहलने के लिए निकले लोग इस तरह पकड़े गये, मामला दर्ज

नई दिल्ली, टहलने के लिए निकलने कम से कम 41 लोगों को जिले में लगायी गयी सीआरपीसी की धारा 144 का कथित रूप से उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है । इस धारा के तहत चार से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने की मनाही है।

केरल के कोच्चि में ड्रोन कैमरे की मदद से 40 लोगों को एक दूसरे से दूर रहने के नियम का उल्लंघन करते हुए पाया गया और उनके विरूद्ध मामला दर्ज किया गया।

देश के इस राज्य मे भूकंप के झटके महसूस किये गये

कोच्चि से प्राप्त समाचार के अनुसार शनिवार तड़के एक पॉश इलाके में टहलने के लिए निकलने कम से कम 41 लोग कैमरे में कैद हो गये। उनमें 39 पुरूष एवं दो महिलाएं हैं।

पुलिस ने कहा कि उन्हें जिले में लगायी गयी सीआरपीसी की धारा 144 का कथित रूप से उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया है । जिसके तहत चार से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने की मनाही है।

देशव्यापी लॉकडाउन के बीच, लुट गई शराब की दुकान

पुलिस ने कहा कि उन्हें भादंसं एवं केरल सरकार द्वारा पिछले सप्ताह लाये गये महामारी रोग अध्यादेश, 2020 की संबंधित धाराओं के तहत आरोपी बनाया गया है।

Related Articles

Back to top button