श्रीनगर , जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तानी झंडा फहराने वाले एवं आतंकवादियों के इशारे पर काम करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर उनके पास से ग्रेनेड भी बरामद किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बांदीपोरा के हाजिन थाना को सूचना मिली कि कुछ असामाजिक तत्वों ने छह सिंतबर को हाजिन मुख्य बाजार में पाकिस्तानी झंडा फहराया है। इस संबंध में विभिन्न धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया तथा जांच शुरू की गयी।
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान तीन लोगों मुजीब शमस, तनवीर अहमद मीर तथा इमतियाज अहमद शेख की पहचान की गयी जो लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय सक्रिय आतंकवादियों के इशारे पर काम करते थे। उन्होंने कहा कि हाजिन बाजार में पाकिस्तानी झंडे फहराए गए ताकि भय की भावना पैदा की जा सके और शहर के आम लोगों में देश विरोधी भावनाओं को उकसाया जा सके।
गिरफ्तार लोगों के पास से हैंड ग्रेनेड के अलावा पाकिस्तानी झंडा तैयार करने के उपकरण एवं अन्य चीजें भी बरामद की गयीं।