ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ व्यक्ति को लिया हिरासत में

 

हिम्मतनगर, गुजरात के इस जिले के हिम्मतनगर ग्रामीण क्षेत्र में अवैध हथियार के साथ व्यक्ति को हिरासत में लिया गया।

गुजरात में साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को अवैध हथियार के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर सुरेश्वरी गांव से साचोदर गांव के बीच रोड़ पर खड़े एक व्यक्ति की आज तड़के तलाशी ली गयी। इस दौरान उससे एक देसी पिस्तौल जब्त करके उसे पकड़ लिया गया। उसकी पहचान सुरेश्वरी निवासी विजयकुमार ज. परमार के रूप में हुयी है। जब्त पिस्तौल की कीमत 10,000 रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने मामला दर्ज करके आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Related Articles

Back to top button