कैदियों को सशर्त जमानत या पैरोल दिये जाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

नयी दिल्ली, कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के मद्देनजर देश की जेलों में बंद कैदियों को सशर्त जमानत या पैरोल दिये जाने की मांग को लेकर उच्चतम न्यायालय में एक याचिका दायर की गयी है।

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने शीर्ष अदालत में याचिका दायर करके कहा है कि कोरोना महामारी की पृष्ठभूमि में सात साल से कम की सजा काट रहे और विचाराधीन कैदियों को जमानत या पैरोल दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि पिछले दिनों जमीयत प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने अपने बयान में कहा था कि शीर्ष अदालत ने गत 16 मार्च को कहा था कि सभी राज्य सरकारें जेल में बंद कैदियों की जमानत के मसले पर एक कमेटी का गठन करें, ताकि उनको मानवीय आधार पर जमानत या पैरोल दी जा सके। अब जमीयत ने इसी को लेकर याचिका दायर की है।

Related Articles

Back to top button