नयी दिल्ली, कोरोनो वायरस ‘कोविड 19’ को फैलने से रोकने में कथित विफलता के लिए दिल्ली सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी
उच्चतम न्यायालय के समक्ष एक याचिका दायर की गई है।
याचिका में कहा गया है कि दिल्ली सरकार वायरस के संक्रमण को रोकने में नाकाम रही और इसे फैलने दिया गया।
एडवोकेट-ऑन-रिकॉर्ड ओम प्रकाश परिहार और वकील सुप्रिया पंडिता की ओर से अधिवक्ता दुष्यंत तिवारी की याचिका में आनंद विहार बस
टर्मिनल में लॉक डाउन के बावजूद लोगों के भारी संख्या में जमा होने और निज़ामुद्दीन मरकज़ में लोगों को जमा होने से रोकने और उन्हें
नियंत्रित करने में विफल रहे निज़ामुद्दीन मरकज़ प्रमुख मौलाना साद को अब तक गिरफ्तार नहीं करने पर केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से
जांच करवाने की मांग की गई है।
Back to top button