उत्तर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका

नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश के हाथरस में कथित सामूहिक बलात्कार और हत्या की हालिया घटना की पृष्ठभूमि में राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने की मांग को लेकर शीर्ष अदालत में एक याचिका दायर की गयी है।

पेशे से वकील सी आर जयसुकीन ने उत्तर प्रदेश में संविधान के अनुच्छेद 356 के तहत आपात स्थिति घोषित करके राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। याचिकाकर्ता ने राज्य में हाथरस की हालिया घटना के अलावा पिछले एक साल की विभिन्न घटनाओं का हवाला देकर कहा है कि राज्य में नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन हुआ है, ऐसे में वहां राष्ट्रपति शासन लगाने का केंद्र सरकार को निर्देश दिया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर देशभर में रोष जारी है। विपक्षी नेताओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन और विभिन्न मंचों पर हुई आलोचना के बाद राज्य की योगी सरकार ने कई पुलिस अधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की थी और विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। अब राज्य सरकार ने मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो को सौंपने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button