नयी दिल्ली, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई। शुक्रवार को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी।
सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों में डीजल के दाम 18 से 20 पैसे और पेट्रोल के आठ पैसे तक प्रति लीटर बढ़ाये गये हैं।
दिल्ली में डीजल 19 पैसे और पेट्रोल 08 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है।
घरेलू बाजार में इससे पहले डीजल के दाम में अंतिम बार संशोधन दो अक्टूबर को हुआ था,जबकि पेट्रोल की कीमत पिछले 58 दिन से स्थिर थीं। पेट्रोल की कीमत में आखिरी बार 22 सितंबर को 7 से 8 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई थी।
तेल विपणन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में पेट्रोल 81.46 रुपये जबकि डीजल 71.07 रुपये प्रति लीटर हो गये। वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.16 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.54 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
कोलकाता में पेट्रोल 83.03 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.64 रुपये प्रति लीटर हो गया। चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.53 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.55 रुपये प्रति लीटर रही।
आईओसीएल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है। (कीमत रुपये प्रति लीटर में….
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 71.07 81.46
मुंबई 77.54 88.16
कोलकाता 74.64 83.03
चेन्नई 76.55 84.53