नयी दिल्ली, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन बड़ी वृद्धि की गयी है जिससे राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिन में ये 1.20 रुपये महंगे हो चुके हैं।
देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज दोनों जीवाश्म ईंधनों के दाम 60-60 पैसे प्रति लीटर बढ़ गये। रविवार को भी इनकी कीमतों में इतनी ही वृद्धि की गयी थी। इससे दो दिन में इनके भाव 1.20 रुपये प्रति लीटर की छलाँग लगा चुके हैं।
देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही-
महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल
दिल्ली————72.46(+0.60)——-70.59(+0.60)
कोलकाता———74.46(+0.57)——-66.71(+0.56)
मुंबई————-79.49(+0.58)——-69.37(+0.58)
चेन्नई————76.60(+0.53)——-69.25(+0.51)