पेट्रोल 12.86 रुपये और डीजल 10.52 रुपये लीटर हो गया सस्ता
February 4, 2019
नई दिल्ली, बजट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में रविवार को गिरावट दर्ज की गई थी. आज भी पेट्रोल के दाम में गिरावट जारी है. पेट्रोल के दाम आज 14-16 पैस की गिरावट आई है. तो वहीं डीजल के दाम में भी 10-11 पैसे की कमी दर्ज हुई है.
अक्टूबर माह में पेट्रोल और डीजल के दाम में रेकॉर्ड बढ़ोत्तरी के बाद नवंबर और दिसबंर माह में लोगों को राहत मिली है. हालांकि नए साल में पेट्रोल व डीजल के दाम में इजाफा हुआ है, लेकिन पिछले 5 दिनों से लगातार पेट्रोल व डीजल के दाम में कटौती की जा रही है.आज नई दिल्ली में पेट्रोल के दाम में 15 पैसे की कटौती के साथ में 70.59 रुपये प्रति लीटर हो गए है, जबकि डीजल के दाम 65.61 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। यूपी में भी पेट्रोल के दाम कम किए गए है. नोएडा में पेट्रोल 70.45 और डीजल 64.84 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. 4 अक्टूबर से 3 फरवरी तक डीजल के दाम में 10.52 रुपये की कटौती हो चुकी है। जबकि पेट्रोल के दाम में 12.86 रुपये की कटौती हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, आज दिल्ली में पेट्रोल 70.59 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 72.70 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 76.22 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. वहीं चेन्नई में पेट्रोल 73.27 रुपये लीटर हो गया है. वहीं डीजल के दाम स्थिर रखे गए है. नई दिल्ली और कोलकाता में डीजल 65.61 और 67.39 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. वहीं मुंबई में डीजल 68.70 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है. वहीं चेन्नई में डीजल 69.41 रुपये प्रति लीटर चुकाने होंगे.
आज यूपी में पेट्रोल की कीमत 83.43 रुपये और डीजल के रेट 75.45 रुपये प्रति लीटर था. उधर, मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि डेली प्राइज बदलाव से उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है. 16 जुन 2017 से पहले 15 दिन में एक बार तेल कंपनियां दामों में संशोधन करती थी. फिलहाल डेली कंपनियों की तरफ से प्राइज रिवाइस किए जा रहे है. एक फरवरी, शुक्रवार को नोएडा में पेट्रोल के दाम में 70.57 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.93 रुपये प्रति लीटर हो गए है.