पेट्रोल और डीजल की कीमतों में निरंतर वृद्धि जारी, पांचवें दिन भी बढ़े दाम
January 21, 2019
नयी दिल्ली, देश मे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में निरंतर वृद्धि जारी है। पांचवें दिन भी पेट्रोल के दामों मे बढ़ोत्तरी जारी है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी से घरेलू बाजार में सोमवार को डीजल के दाम में लगातार 12वें दिन वृद्धि दर्ज की गई। पेट्रोल के दाम में भी पांचवें दिन इजाफा हुआ।
इंडियन ऑयल कार्पोरेशन (आईओसी) के अनुसार देश के चार बड़े महानगरों में पेट्रोल की कीमतों में 19 से 20 पैसे और डीजल में 26 से 28 पैसे की बढ़ोतरी से दाम डेढ़ माह के उच्च स्तर पर पहुंच गए।
दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम क्रमशः 71.41 रुपये और 65.71 रुपये प्रति लीटर रहे। यह दाम छह दिसंबर के बाद का अपने उच्च स्तर हैं। डीजल 12 दिन में 3.47 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है और पेट्रोल पांच दिन में 81 पैसे महंगा हुआ है।
वाणिज्यिक नगरी मुंबई में दोनों ईंधन क्रमशः 76.77 और 68.81 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए। कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमशः 73.23 और 73.85 रुपए प्रति लीटर रहा और डीजल की कीमत क्रमश 67.49 और 69.41 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।