कोरोना संकट के बाद पहली बार खुले स्कूल ,पीजीआई ओपीडी शुरू

चंडीगढ़ ,कोरोना संकट में लाकडाउन के बाद चंडीगढ़ शहर के सरकारी स्कूलों में आज नौवीं कक्षा से बारहवीं तक के छात्रों की कक्षायें और पीजीआई की ओपीडी भी आज शुरू हो गयी ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कूल दो शिफ्ट में शुरू हो रहा है । जबकि निजी स्कूल अभी बंद रहने के आसार हैं तथा अभिभावकों से स्कूल खोलने के बारे में राय मांगी गई है । उसके बाद स्कूल प्रशासन कोई फैसला लेंगे ।

स्वास्थ्य क्षेत्र मेंं उत्तर भारत का अग्रणी संस्थान पीजीआई की आज ओपीडी खुलने से लोगों ने राहत महसूस की क्योंकि कोरोना काल में पीजीआई में ज्यादातर कोरोना के मरीजों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा था और दूसरी बीमारियों के मरीज परेशान थे । अब पहले चरण मेें कुछ विभागों की ओपीडी खुल गई तथा पचास मरीजों को देखा जा रहा है । ओपीडी आने से पहले मरीजों को अपना फोन से पंजीकरण करवाना होगा ।

ज्ञातव्य है कि पीजीआई की ओपीडी कोरोना के बढ़ते कहर के चलते गत मार्च में बंद कर दी गई थी । शहर के सरकारी मेडीकल कालेज की ओपीडी भी आज खुल गई ।
इसके अलावा शहर की सुखना झील पर्यटकों के लिये खोल दी गई लेकिन पर्यटक कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाते देखे गये तथा त्योहारी सीजन में कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावना व्यक्त की गई है ।ऐसे में लोगों से मास्क पहनने ,दो गज की दूरी बनाये रखने की जरूरत है लेकिन लोग जागरूकता के बावजूद नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं ।

Related Articles

Back to top button