सड़कों पर बारिश के पानी में, फोटो शूट की हो रही चर्चा
October 1, 2019
पटना, सड़कों पर बारिश के पानी में, फोटो शूट की हर तरफ चर्चा हो रही है।
बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के कई जिलों के हजारों लोग भले ही बाढ़ और बारिश के पानी में घिरे हों,
परंतु पटना की सड़कों पर पानी में अदिति सिंह अपना फोटो शूट कराकर चर्चा बटोर रही हैं।
कुछ लोग हालांकि इसे गलत कह रहे हैं, परंतु कई लोग अदिति के इस निर्णय के साथ भी हैं।
अदिति सिंह नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी की छात्रा हैं।
पटना में जल कर्फ्यू जैसी स्थिति है, राजधानी के 80% घरों में पानी घुसा है।
सोशल मीडिया पर कुछ लोग उनके इस काम की सराहना कर रहे हैं तो कुछ इसे अच्छा नहीं मान रहे हैं।
जो इसे सकारात्मक तरीके से देख रहें हैं उनका कहना है कि इसे गलत तरीके से नहीं लेना चाहिए।
फोटोग्राफर सौरभ अनुराज ने फोटोशूट को सोशल मीडिया पर शेयर किया।
कैप्शन लिखा- ‘मरमिड इन डिजास्टर’।
अदिति और अनुराज कहते हैं कि हमारा मकसद शहर की हालत को बयां करना है।
सौरभ ने लिखा, “फोटोशूट बस पटना की मौजूदा हालत को दिखाने के लिए किया गया है, इसे गलत तरीके से न लें।”
एक यूजर ने कहा कि इन लोगों ने मुश्किल वक्त में हंसना सिखाया।
एक अन्य यूजर ने कहा- यह मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है। आपदा के वक्त को प्रचार का माध्यम नहीं बनाना चाहिए।
#patna #photosuit 2019-10-01