गिनीज बुक रिकॉर्ड बना चुके पियानोवादक ने क्रिसमस पर अपने दादाजी की याद में शो आयोजित किया

नई दिल्ली, सबसे कम उम्र के पियानोवादक होने का गिनीज बुक रिकॉर्ड बना चुके अभय गोयल ने 25 दिसंबर को दिल्ली के ई एसएस फार्महाउस में में क्रिसमस के अवसर पर एक शो आयोजित किया। यह विशेष शो उन्होंने अपने दादाजी की याद में आयोजित किया।

कार्यक्रम में अभय ने दर्दो पर सत्यम शिवम सुंदरम, लग जा गले, याद किया दिल ने, ओ सजना बरखा बहार आई, कांटों से खींच के, अजीब दास्तान है जैसे 18 प्रसिद्ध गाने की धुन बजाए। अभय को इतनी खूबसूरती से पियानो पर गानों की धुन छेड़ते देख मेहमान हैरान रह गए।

रिपोर्टर-आभा यादव

Related Articles

Back to top button