Breaking News

‘पिंटू की पप्पी’ का दूसरा गाना ‘टाका ताकी’ रिलीज

मुंबई, कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ का दूसरा गाना ‘टाका ताकी’ रिलीज हो गया है। रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ ट्रेलर और पहला गाना ‘ब्यूटीफुल सजना’ के रिलीज होने के बाद निर्माताओं ने अब दूसरा गाना , ‘टाका ताकी’ जारी रिलीज कर दिया है। इस गाने को निट्ज’ अरोड़ा ने कंपोज किया है और इसमें शुशांत ठमके और विधि हैं। गीतकार रमन रघुवंशी द्वारा लिखा गया यह गीत सुनिधि चौहान ने गाया है।

मैथरी मूवी मेकर्स ने शिव हरे निर्देशित और विधि आचार्य की वी2एस प्रोडक्शन की फिल्म ‘पिंटू की पप्पी’ को समर्थित किया है। इस फिल्म में विजय राज, मुरली शर्मा, सुनील पाल, अली असगर, पूजा बनर्जी, अदिति सांवाल, रिया एस सोनी, उर्वशी चौहान, प्युमोरी मेहता दास, मुक्तेश्वर ओझा और खुद गणेश आचार्य सहित कई शानदार कलाकार हैं। यह फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में विश्व स्तर पर रिलीज हो रही है।