कोरोना महामारी की चिंताओं के बीच ट्रंप की चुनावी रैली शुरु करने की योजना-रिपोर्ट

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना वायरस महामारी के बीच 2020 के चुनाव के लिए अपने चुनावी अभियान के तहत बड़े पैमाने पर रैलियों को फिर से शुरू करने की योजना बनाई है। मीडिया रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

एनबीसी न्यूज ने सोमवार की शाम अपनी रिपार्ट में कहा कि श्री ट्रंप इस महीने से रैलियों के अभियान को फिर से शुरु करने की तैयारी कर रहे है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि सामूहिक रैलियों को फिर से शुरू करने के लिए अभी कोई आखिरी फैसला नहीं किया गया है।

रिपोर्ट में दो सूत्रों के हवाले से रैली की संभावनाओं को देखते हुए श्री ट्रम्प को पिछले सप्ताह मिनेसोटा में पुलिस के हाथों अफ्रीकी मूल के अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की मौत का विरोध करने वाले कई हजारों लोगों को ध्यान में रखते हुए रैलियों को फिर से शुरू करने पर विचार करने के लिए कहा गया है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि श्री ट्रम्प को भी जनमत सर्वेक्षण की मौजूदा लहर से संकेत मिल सकता है, जिसमें उन्हें और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार और पूर्व उपराष्ट्रपति जो बिडेन को राष्ट्रीय स्तर पर दिखाया गया है।

Related Articles

Back to top button