Breaking News

पर्यावरण संरक्षण के लिये सबसे सुलभ रास्ता वृक्षारोपण

गोरखपुर, एक वृक्ष सौ पुत्रों के सामान होता है और भविष्य की रक्षा के लिये पर्यावरण संरक्षण बहुत जरूरी है, जिसके लिये सबसे सुलभ रास्ता वृक्षारोपण है। यह विचार उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के नगर विधायक राधामोहन दास अग्रवाल ने व्यक्त किये।

श्री अग्रवाल स्थानीय चिड़ियाधर प्रांगण मे पौधरोपण करके वृक्षारोपण महोत्सव को शुभारम्भ किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से इस क्षेत्र में वन क्षेत्र में वृद्धि हो रही है। इसके और वृद्धि के लिये अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराया जाये सड़को के किनारे कालोनियो में वृक्षारोपण भी कराया जाये।

इस अवसर पर मण्डलायुक्त जयन्त नार्लिकर कहा कि मुख्यमत्री का स्वप्न है प्रदेश में हरित क्षेत्र को बढ़या जाये। वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के परिकल्पना है कि प्रत्येक व्यक्ति एक वृक्ष अवश्य लगाये। उन्होंने कहा कि गोरखपुर मण्डल का लक्ष्य है एक करोड 17 लाख है जिसके कम मे दो करोड पौध तैयार की गई है ,जिससे की लक्ष्य से ज्यादा पौधरोपण हो पायेगा।

उन्होंने कहा कि इस वृक्षारोपण कायकम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाना होगा इस अभियान को वृहद जन आन्दोलन बनना होगा इसके विभिन्न योजनाओ के लाभाथियो के द्वारा भी वृक्षारोपण किया जा रहा है उन्होने कहा कि वृक्ष लगाने के साथ साथ वृक्ष की रक्षा भी करना होगा।