Breaking News

आईपीएल 2021 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, 18 फरवरी

नई दिल्ली, इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें एडिशन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी 18 फरवरी को चेन्नै में होगी। इसकी जानकारी आईपीएल की ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर बुधवार को दी गई।

पिछले सप्ताह आठों फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपरकिंग्स, कोलकाता नाइटराइडर्स , सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स , राजस्थान रॉयल्स , किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेंड और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी।

https://twitter.com/IPL/status/1354337574735597568?s=20

खिलाड़ियों की नीलामी उसी जगह होगी जहां भारत और इंग्लैंड की टीमें टेस्ट सीरीज खेलेंगी। दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट 5 फरवरी से चेन्नै में खेला जाएगा। दूसरा टेस्ट भी यहीं पर 13 से 17 फरवरी तक आयोजित होगा। दूसरे टेस्ट के अगले दिन खिलाड़ियों की नीलामी होगी। टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया आईपीएल 2021 से पहले मेहमान टीम के खिलाफ 5 टी20 और 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।

आईपीएल 2021 का आयोजन देश में होगा या विदेश में इसको लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। कोविड-19 महामारी के कारण आईपीएल 13 का आयोजन यूएई में हुआ था। खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज करने का जो विंडो था वह बुधवार को बंद हो गया। ट्रेडिंग विंडो के लिए 4 फरवरी तक का समय है।

आठों फ्रेंचाइजी की ओर से रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट इस प्रकार है:-

मुंबई इंडियंस
रिटेन प्लेयर्स: रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकूल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पंड्या, ईशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, कायरन पोलार्ड, क्रुणाल पंड्या, क्विंटन डि कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, मोहसिन खान, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट

रिलीज प्लेयर्स: मिशेल मैक्लनघन, जेम्स पैटिंसन, लसिथ मलिंगा, नाथन कुल्टर नाइल, शेरफेन रदरफोर्ड, दिग्विजय देशमुख, प्रिंस बलवंत राय सिंह

चेन्नै सुपर किंग्स
रिटेन प्लेयर्स: एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, इमरान ताहिर, नारायण जगदीसन, कर्ण शर्मा, लुंगी गिडी, मिशेल सैंटनर, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, शार्दुल ठाकुर, जोश हेजलवुड, आर. साई किशोर, सैम करन।

रिलीज प्लेयर्स: केदार जाधव, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, मोनू सिंह, पीयूष चावला, मुरली विजय।

दिल्ली कैपिटल्स
रिटेन प्लेयर्स: शिखर धवन, पृथ्वी साव, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अक्सर पटेल, अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, ललित यादव, हर्षल पटेल, आवेश खान, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्त्जे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, क्रिस वोक्स, डैनियल सैम्स

रिलीज प्लेयर्स: मोहित शर्मा, तुषार देशपांडे, कीमो पॉल, संदीप लामिछाने, एलेक्स केरी, जेसन रॉय।

राजस्थान रॉयल्स
रिटेन प्लेयर्स: संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाई, जयदेव उनादकत, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, रोबिन उथप्पा।रिलीज प्लेयर्स: स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रिटेन प्लेयर्स: विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स, देवदत्त पडिक्कल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोश फिलिपे, पवन देशपांडे, शाहबाज नदीम, एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन

रिलीज प्लेयर्स: क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोईन अली, इसुरू उदाना, डेल स्टेन, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत सिंह मान और पार्थिव पटेल

कोलकाता नाइट राइडर्स
रिटेन प्लेयर्स: दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नीतीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, रिंकू सिंह, संदीप वारियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, अली खान, टिम सीफर्ट

रिलीज प्लेयर्स: एम सिद्धार्थ, निखिल नाइक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन, टॉम बैंटन।

सनराइजर्स हैदराबाद
रिटेन प्लेयर्स: डेविड वॉर्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बासिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, ऋद्धिमान साहा, अब्दुल समद, मिशेल मार्श, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, विराट सिंह।

रिलीज प्लेयर्स: संजय यादव, बी. संदीप, बिली स्टानलेक, फैबियन ऐलन, यार्रा पृथ्वीराज।

किंग्स इलेवन पंजाब
रिटेन प्लेयर्स: केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत सिंह, इशान पोरेल

रिलीज प्लेयर्स: ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, हार्डस विलजॉन, जगदीश सुचित, मुजीब उर रहमान, शेल्डन कॉटरेल, जिमी नीशम, कृष्णप्पा गौतम, तजिंदर सिंह।