PM मोदी आज लॉन्च करेंगे ‘मैं नहीं हम’ पोर्टल और एेप…
October 24, 2018
नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मैं नहीं हम पोर्टल एवं ऐप को लाँच करेंगे और इस दौरान वे सूचना प्रौद्योगिकी एवं इलेक्ट्रानिक विनिर्माण पेशेवरों से चर्चा करेंगे।
यह पोर्टल सेल्फ4सोसायटी के थीम पर काम करता है और इससे आईटी पेशेवरों और संगठनों को सामाजिक सरोकार की दिशा में काम करने के लिए एक मंच मिलेगा। इसके माध्यम से समाज के कमजोर तबके को प्रौद्योगिकी का उपयोग कर सेवा में मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है। यह अनुमान किया जा रहा है कि इससे समाज हित में काम करने के प्रति उत्साहित लोगोें की भागीदारी बढ़ सकेगी।
इसके लाँच के अवसर पर श्री मोदी उद्याेग प्रमुखों से मिलेंगे। इस दौरान वह आईटी पेशेवरोंए आईटी कर्मचारियों और इलेक्ट्रानिक विनिर्माण संगठनों के भी संबोधित करेंगे। वह टाउनहॉल की तर्ज पर चर्चा करेंगे। इसमें देश के करीब 100 स्थानों पर आईटी एवं इलेक्ट्रानिक विनिर्माण पेशेवरों को वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी संबोधित करेंगे।