Breaking News

PM मोदी करेंगे ‘एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया’ का उद्घाटन

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल दो दिन तक चलने वाले ‘एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023’ के छठे संस्करण ‘वन अर्थ वन हेल्थ’ का उद्घाटन करेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि 26 से 27 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय कार्यक्रम में 10 देशों के स्वास्थ्य मंत्रियों और अधिकारियों तथा 70 से अधिक देशों के लगभग 500 व्यापार प्रतिनिधियों के भाग लेने की उम्मीद है। इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और सिक्किम के मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा शामिल होंगे। इस कार्यक्रम में 10 देशों के स्वास्थ्य मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य लचीली वैश्विक स्वास्थ्य संरचना के निर्माण के लिए वैश्विक सहयोग और साझेदारी के महत्व पर जोर देना है। यह आयोजन भारत की जी-20 अध्यक्षता ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के अनुरूप है और इसे ‘वन अर्थ, वन हेल्थ- एडवांटेज हेल्थकेयर इंडिया 2023’ नाम दिया गया है। यह भाग लेने वाले देशों के बीच स्वास्थ्य सेवा सहयोग के अवसर पैदा करेगा।