Breaking News

PM मोदी के अयोध्या दौरे को लेकर तैयारी चरम पर

अयोध्या, भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 30 दिसम्बर को प्रस्तावित दौरे के मद्देनजर युद्ध स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने मंगलवार को कह “ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अयोध्या आगमन पर रोड शो मत बोलिये, यह अयोध्या का अभिनंदन है। अयोध्या पौराणिक व संतों की नगरी है। संत समाज से लेकर एक-एक नागरिक श्री मोदी का अभिनंदन करेगा। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अयोध्या के कण-कण का निर्माण हो रहा है। अयोध्या के लोग उनके स्वागत और उनको सुनने के लिये उत्सुक हैं।”

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री एयरपोर्ट का अवलोकन करने के बाद उसका लोकार्पण करेंगे जिसके बाद दुनिया भर से पर्यटकों का अयोध्या आगमन सुगम हो जायेगा और वे अपने आराध्य का दर्शन पूजन कर सकेंगे। श्री मोदी यहां से हाईवे होते हुए धर्म पथ और रामपथ पर जायेंगे।

भाजपा नेता ने कहा कि रोजी-रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, चिकित्सा सबकी व्यवस्था श्री मोदी कर रहे हैं। वहां के लोगों ने बताया कि वह भव्य और दिव्य मंदिर के निर्माण के तर्ज पर अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन जायेंगे और वहां का लोकार्पण करेंगे तथा दो ट्रेनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना करेंगे। उसके बाद जनसभा स्थल जायेंगे जहां पर प्रधानमंत्री लाखों लोगों को सम्बोधित करेंगे, इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।